सिद्दीकी के बयान पर भड़के MLA इंजीनियर शैलेंद्र, कहा-दर्ज हो देशद्रोह का केस
भागलपुर बिहपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने वरिष्ठ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान “भारत मुस्लिमों के लिए सुरक्षित नहीं’ की निंदा करते हुए उस पर करारा हमला बोलते हुए उन्हें देश विरोधी बताया और उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मांग की है।
इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि सिद्दीकी ने अपने बच्चों को विदेशों में ही रहने की सलाह दी है, भारत में रहने वाला माहौल नहीं बताया है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं वहां ऐसे बयान निंदनीय हैं।
भाजपा विधायक ने कहा कि राजद नेता सिद्दीकी सिर्फ नफरत की राजनीति कर रहे हैं। भारतवर्ष में कोई परेशानी नहीं है यह उनके मन की परेशानी है। उनकी बातों से लगता है वह भारत से प्यार नहीं करते।

