विधायक दीपिका पांडे सिंह ने एनएच पर गड्ढे में भरा गंदे पानी से किया स्नान,फोटो और वीडियो वायरल होते ही पथ निर्माण विभाग आया हरकत में

गोड्डा: एनएच पर गड्ढे और उसपर भरा पानी कांग्रेस विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और केंद्र सरकार को घेरने का एक अच्छा मौका मिल गया।विधायक ने एनएच पर गड्ढे और पानी के खिलाफ जबरदस्त हंगामा किया। उनके समर्थक भी विधायक के साथ धरना पर बैठ गए। यही नहीं विधायक ने उस गंदे पानी से स्नान भी किया।
विधायक ने कहा शर्म आनी चाहिए गोड्डा सांसद को। यह गोड्डा की जनता को सुविधा प्रदान करने का मुद्दा है। आप तो आरोप प्रत्यारोप में अपनी आदत के अनुरूप लग गए। समस्या के समाधान की दिशा में आपका प्रयास होना चाहिए। जिन गोड्डा की जनता ने आपको मुकुट पहनाया उसका तो सम्मान करें।
यह धरना नहीं  गोड्डा सांसद के खिलाफ जन आक्रोश का समर शंख है…जो बज चुका है। इसकी आवाज दूर तलक जायेगी। बेहतर होगा एक जन प्रतिनिधि की परिभाषा को सार्थक करें। बड़बोला पन से काम नहीं चलेगा। केंद्र आपका फिर सड़क की ऐसी स्थिति क्यों है।
मुकुट का बोझ सर से अधिक आत्मा पर होता है ।सांसद महोदय बेहतर होगा जन मुद्दों का निराकरण करने की दिशा में कार्य करें। केंद्र सरकार ने आवंटन कर दिया था तो आपने क्यों नहीं आगे बढ़कर कार्य को गति प्रदान की। आप तो दूसरों पर आरोप लगाने में जुट गए। अगर सड़क निर्माण की दिशा में अपनी ऊर्जा लगाते तो सड़क का निर्माण भी हो जाता और लोग दुआएं भी देते।और आपकी माने तो मान लिया नेता हूँ आपके अनुसार नेतागिरी कर रही हूँ लेकिन एक बार जाकर वहाँ की जनता का सामना तो कीजिए,लोग कितनी इज़्ज़त करते हैं सब चरितार्थ हो जाएगा और फिर खुद पर शर्म आएगी आपको अडानी का पावर प्लांट लगवा कर बिजली बांग्लादेश भेजने की तैयारी में है आप ।लेकिन गोड्डा ख़ास कर महागामा की जनता की फिक्र नहीं। एक अदद सड़क की ही मांग की थी जनता ने उसका भी अनादर कर दिया आपने। हद कर दी आपने।
इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विभाग हरकत में आ गया।  झारखण्ड द्वारा राज्य निधि से गड्ढे भरने का कार्य प्रारंभ किया जाने लगा।
सचिव, पथ निर्माण विभाग ने कहा कि इस पथ के रख रखाव हेतु भारत सरकार द्वारा झारखण्ड सरकार को किसी प्रकार का आवंटन प्राप्त नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *