बालूमाथ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विधायक बैद्यनाथ राम ने किया उद्घाटन
लातेहार:बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसका विधिवत उद्घाटन लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी, उप विकास आयुक्त लातेहार आलोक शिकारी कच्छप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में विधायक लातेहार वैद्यनाथ राम ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ देना है । उन्होंने लोगों से शिविर में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने का अपील किया । वही जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा कई विकास की योजनाए चलाई जा रही है ।जिसका सीधा लाभ ग्रामीण तक पहुंचने के उद्देश्य से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न पंचायत में किया जाना है । उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया । प्रखंड विकास पदाधिकारी बालूमाथ सोमा उराँव ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई सरकारी योजनाओं सहित कई विभागों का स्टॉल लगाया गया है ।आप सभी ग्रामीण अपना अपना आवेदन जमा कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं । आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था । जिसमे अबुआ आवास योजना के लिए 400 आवेदन प्राप्त हुये , वही जन्म प्रमाण पत्र के लिए 23,मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 4, जमीन म्यूटेशन के लिए 10, जमीन मापी के लिए 2,ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुधार के लिए 2,आयुष्मान कार्ड के लिए 35,मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 200, सर्वजन पेंशन योजना के लिए 12,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 59,आधार कार्ड के लिए 10,मुख्यमंत्री पशुधन के लिए 16, राशन कार्ड संशोधन के लिए 4,बिजली बिल संशोधन के लिए 3 पेयजल से सम्बंधित 3 आवेदन प्राप्त हुये । प्राप्त आवेदन में से कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया । बाकी का जांचोंपरांत निष्पादन किया जाएगा । शिविर में जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर एवं अन्य उपस्थित थे l

