सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्थापना दिवस पर विधायक अंबा प्रसाद हुई शामिल

केरेडारी:- दिन शनिवार को केरेडारी प्रखंड के अती सुदूरवर्ती पंचायत मनातू के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रथम स्थापना दिवस समारोह मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रही| विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर भारी संख्या में छात्रों और शिक्षकों के द्वारा विधायक अंबा प्रसाद का स्वागत किया गया, तत्पश्चात विधायक ने फीता काटकर प्रथम स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया| विद्यालय के संस्थापक सह प्रधानाध्यापक ने कहा कि 1 वर्ष पूर्व विद्यालय की स्थापना हुई थी। स्थानीय अभिभावकों शिक्षकों और छात्रों के सहयोग से विद्यालय में अपने सफलतम प्रथम वर्ष पूरे किए हैं। इस दौरान विद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर उच्च शिक्षा के लिए अग्रसारित किया गया। मौके पर पहुंची विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि अति सुदूरवर्ती पंचायत होने के बावजूद विद्यालय प्रबंधन के द्वारा गांव में ही बेहतर पढ़ाई उपलब्ध कराया जा रहा है| विद्यालय प्रबंधन के द्वारा वैसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है उनके निशुल्क शिक्षा प्रदान करना काबिले तारीफ है| विधायक ने इस अवसर पर समारोह के माध्यम से विद्यालय के विकास में सहयोग देने वाले अभिभावकों एवं सहकर्मियों को धन्यवाद देकर उनका आभार प्रकट किया।मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मनोज सिंह, मुखिया देवंती देवी, मुखिया प्रतिनिधि लाल बिहारी गंजू, मोहम्मद इम्तियाज,राजेंद्र प्रजापति, सफर रजा, महेश प्रजापति, सुशीला देवी, मनोज भूइया, नरेश यादव, तबरेज आलम समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *