प्रत्येक भारतीय के प्रेरणा स्रोत हैं मिसाइल मैन :भगत
खूंटी : देश के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की जयंती शनिवार को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग में मनाई गई। इस मौके पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा राष्ट्रहित में किए गए सराहनीय कार्यों और योगदान की चर्चा हुई।
मौके पर संस्थान के शिक्षक व निदेशक सकलदीप भगत ने छात्रों से अब्दुल कलाम के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा देते हुए कहा कि अब्दुल कलाम हमारे आदर्श हैं। वे प्रत्येक भारतवासी के प्रेरणास्रोत हैं। भारत को परमाणु शक्ति बनाने में उनका विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन अत्यंत सादगीपूर्ण था। वे उत्कृष्ट कोटि के लेखक और विचारक थे। हमें ऐसे महान वैज्ञानिक और महान पुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो अपनी शिक्षा के बल पर महान वैज्ञानिक बने। वे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी कामयाबी का डंका बजाकर मिसाइल मैन के नाम से जाने गए। इसके बाद उन्हें देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया। कलाम साहब भारत के ही नहीं विश्व के रत्न हैं। उनकी राष्ट्रभक्ति सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। हम सभी को उनके सपनों का भारत बनाने का प्रयास करना चाहिए। मौके पर शिक्षिका अंजलि और रिया के साथ साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।