रांची में हुई हिंसा में मारे गए नाबालिग मुदस्सिर आलम मैट्रिक की परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास
रांची। रांची में नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर हुए बवाल ने पूरे राजधानी को हिलाकर तो रख दिया था राजधानी में दो-तीन दिनों तक इस बवाल के कारण लोग सहमे हुए भी थे इस बवाल में एक नाबालिक की जान भी चली गई थी आज वह नाबालिक का मैट्रिक का रिजल्ट आया है और वह फर्स्ट डिवीजन से पास हो गया है उसका नाम मुदस्सिर आलम है मुदस्सिर
की गोली लगने से मौत हो गई थी. वह पढ़ाई-लिखाई में तेज था. मंगलवार को जैक की ओर से जारी मैट्रिक के रिजल्ट में मुदस्सिर का भी रिजल्ट आया. उसने 66.60 प्रतिशत अंक यानि 333 अंक लाकर फर्स्ट डिविजन से पास किया है. लिटिल एंजल्स हाई स्कूल पुंदाग का छात्र था.

