लातेहार पहुंचने पर मंत्री वैद्यनाथ राम का हुआ जोरदार तरीके से स्वागत
लातेहार: झारखंड सरकार में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री बनने पर लातेहार पहुंचे बैद्यनाथ राम का कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। कोमो के पास कार्यकर्ताओं ने मंत्री बैद्यनाथ राम को माला पहनकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान बैद्यनाथ राम ने कहां की उत्पाद विभाग एवं शिक्षा विभाग का पूरी जानकारी हमें है,क्योंकि पूर्व में भी मैं इन विभागों का मंत्री रह चुका हूं। कम समय में बेहतर काम करना हम सभी के लिए चुनौती है। जिसका निर्वहन पूरी ईमानदारी पूर्वक कर करेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब को बंद कर राजस्व को बढ़ाया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की बहाली एवं छात्रों की विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने को लेकर ठोस कार्य किया जाएगा। मौके पर सुदामा गुप्ता,जय कुमार सिंह, विशाल भाष्कर, सुनील कुमार ,विशाल कुमार ,शुभम कुमार, अख्तर अंसारी, अंकित पांडे, नागेंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

