सीताराम मारुति महायज्ञ में शामिल हुए मंत्री सत्यानन्द भोगता
राज्य के मंत्री सत्यानन्द भोगता प्रतापपुर प्रखंड के घुड़दौड़ पंचायत के ग्राम मंगरा में आयोजित श्री सीताराम मारुति महायज्ञ में शामिल हुए। महायज्ञ आयोजक समिति ने माननीय मंत्री श्री भोगता को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री श्री भोगता ने अपने निजी खर्च से यज्ञ परिसर में लगवाए चापानल का उदघाटन किया। ततपश्चात यज्ञ मंडप का फीता काटकर उदघाटन किया। यज्ञ आचार्य से मंत्री ने आर्शीवाद लेकर सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और प्रखंड के सुख शांति की कामना की।

