मेगा ट्रेड फेयर में पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ,किया निरीक्षण

रांचीः मोरहाबादी मैदान में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर का समापन अब कुछ ही दिनों में हो जाएगा।अंतिम चरण को देखते हुए ट्रेड फेयर में अधिकतर स्टॉलधारकों की ओर से आकर्षक ऑफर्स दिये जा रहे हैं। इन ऑफर्स का लाभ रांची वासी उठा सकते हैं। ट्रेड फेयर में आठ देशों और 15 राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स का संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस फेयर में शनिवार को खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी। दोपहर तीन बजे से लोगों का आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात्रि तक लगा रहा। सभी हैंगरों में लोगों की भीड़ दिख रही है। फेयर में घर के सजावटी सामान से लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा तैयार किए गए कई आर्टवर्क व प्रोडक्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही लोग इनकी जमकर शॉपिंग भी कर रहे हैं। साथ ही ट्रेड फेयर में हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट के सामान भी छा रहे हैं। आर्टिफिशियल सामान की स्टॉलों पर भी लोगों की भीड़ नजर आ रही है। मेगा ट्रेड फेयर में बच्चों के लिए खिलौने, फिरोजाबाद की चूड़ियां, ज्वैलरी, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट के सामान, क्रॉकरी, लेडिस पर्स, आयुर्वेद की दवा, जयपुर का विशेष चूर्ण जैसे सामान उपलब्ध है। ट्रेड फेयर में आधार का स्टॉल लगाया गया है। यहां पर आधार में नाम सुधरवाने समेत कई कार्य किये जा रहे है। शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के सचिच जितेंद्र कुमार, एमएसएमई कार्यालय झारखड के ज्वाइंट डायरेक्टर इंद्रजीत यादव, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक राघवेंद्रा रत्ना मौर्या ने ट्रेड फेयर का भ्रमण किया। इस अवसर पर झारखंड चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष धीरज तनेजा, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, संजय अखौरी, प्रमोद सारस्वत, मनोज मिश्रा, सोनी मेहता, अरूण भरतीया, सौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *