पर्यावरण यात्रा पर आरा पहुँचे मंत्री डॉ.प्रेम कुमार

भोजपुर(आरा)बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ.प्रेम कुमार बुधवार को आरा पहुंचे।पटना से पर्यावरण यात्रा पर निकलकर बुधवार को अमर शहीद बाबू बीर कुंवर सिंह की धरती आरा भोजपुर में पीएम मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण का कार्य की शुरुआत की। अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी के अगुआई में जिला टीम ने मंत्री प्रेम कुमार का भव्य स्वागत किया।और एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया।सारे लोगों ने बदलते जलवायु परिवर्तन और जल के संरक्षण पर काम करने का प्रण लिया। जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखकर मंत्री ने कहा कि हर एक नागरिक को पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।वहीं जल संचय निश्चित रूप से करना चाहिए। इस कार्य के लिए उन्होंने लोगों को संकल्प दिलवाया। जिला दौरे के क्रम में दक्षिण बिहार के प्रदेश मंत्री के रूप में वार्ड पार्षद रणजीत राज चंद्रवंशी को दक्षिण बिहार का प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया।महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने माला पहनाकर, रंजीत राज का स्वागत किया। कार्यक्रम में उनके साथ चल रहे राष्ट्रीय अति पिछड़ा पिछड़ा वर्ग महासभा सह अखिल भारत वर्षीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणविजय रोशन, राष्ट्रीय मंत्री हरे राम सिंह चंद्रवंशी , अमित सिंह चंद्रवंशी रविचंद्रवंशी प्रमोद चंद्रवंशी अमन चंद्रवंशी सुधांशु सूर्य अमरेंद्र कुमार संजय कुमार सिंह भगवान सिंह हरेंद्र पांडेय प्रेम रंजन चतुर्वेदी दुर्गा राज जिला अध्यक्ष सहित कई एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *