जे ऑटोमोबाइल्स में माइलेज चैलेंज का आयोजन
अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कम्पनी वाले और दुकानदारों द्वारा नए नए लुभावने कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। बड़े बड़े प्रचार के नए नए तरीके आजमाए जाते है।ताकि ग्राहक उनके कम्पनी और दुकानों के तरफ आसानी से आकर्षित हो सके । इसी कड़ी में पतरातू मेन रोड स्थित जय ऑटोमोबाइल्स मैं एक नए चैलेंज कंपटीशन ऑर्गेनाइज की गई जिसमें सर्वाधिक माइलेज टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक का 110km प्रति लीटर आया।
माइलेज चैलेंज के विजेता अजय कुमार कटिया बस्ती पतरातू निवासी को पुरस्कार में 1000 दिया गया। माइलेज चैलेंज का यह इवेंट इसके उचित मापदंडों के अनुसार आयोजित की गई थी। जिसमें अजय कुमार के स्पोर्ट्स बाइक का माइलेज सर्वाधिक 110 किलोमीटर प्रति लीटर आया और शोरूम के पदाधिकारियों एवं अन्य स्टाफ के बीच उन्हें पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर जहां एक ओर विजेता के चेहरे में खुशी थी वहीं उसने खुल कर टीवीएस स्पोर्ट बाइक की तारीफ करते हुए कहा कि सच में यह सर्वाधिक माइलेज देने वाली गाड़ी है। वहीं शोरूम के संचालक नीरज झा ने विजेता को पुरस्कार के साथ शुभकामनाएं भी दी।

