झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने खूंटी का किया दौरा
खूंटी: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. आभा वीरेंद्र अकिंचन, सुश्री रुचि कुजूर एवं विकास दोदराजका ने शुक्रवार को खूंटी जिले का दौरा किया। अपने इस दौरे में सदस्यों द्वारा परिसदन भवन, खूँटी में जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण विषय पर बैठक किया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी समेत डीएसपी, एसडीपीओ, थानाप्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले में बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा बच्चों के कल्याण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
पिछले दिनों रनियां प्रखंड में बच्चियों के साथ घटे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए माननीय सदस्यों द्वारा मामले में दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने, पीड़िता को राहत प्रदान करने, न्याय दिलाने एवं भविष्य में ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति ना हो इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया। साथ हीं अभिभावकों को जागरूक करने एवं विद्यालयों में बच्चों को गुड टच बैड टच, डूस एंड डोनट्स से संबंधित जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया। जिससे बच्चों और अभिभावकों में जागरूकता का अभाव न रहे।
सदस्यों ने जिले में बाल सुरक्षा, शिक्षा, पोषण एवं अन्य आवश्यक सेवाओं की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की तथा इन क्षेत्रों में सुधार हेतु प्रशासन को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए। जिले में ऑब्जर्वेशन सेंटर बनाने को लेकर भी पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बाल संरक्षण तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर भी जोर दिया। बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बाल अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
बैठक के पश्चात माननीय सदस्यों द्वारा रनियां प्रखंड जाकर पीड़ित के परिजनों से भी मुलाकात किया गया। साथ हीं सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने, उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया।

