डीसी ने की विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन से संबंधित बनाए गए नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक
रांची: उपायुक्त, मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह के अवसर पर विभागीय झांकी प्रदर्शित किये जाने से संबंधित बैठक की। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभा कक्ष में आयोजित बैठक में विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन से संबंधित बनाए गए नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने विभागों द्वारा झांकी प्रदर्शन से संबंधित बनाये गए नोडल पदाधिकारियों से अब तक की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को 25 जनवरी तक पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान सुव्यवस्थित तरीके से ससमय सभी नोडल पदाधिकारी झांकी का प्रदर्शन पूरा कराएं।
झांकी निर्माण के लिए उपायुक्त ने वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। वाहनों की फिटनेस से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच का निर्देश भी उपायुक्त द्वारा एमवीआई को दिया गया।
गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के बाद लोग विभिन्न विभाग की झांकियों के दर्शन कर पाएंगे, उपायुक्त द्वारा इस दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
आपको बताएं कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं/नीतियों पर आधारित तथा झारखंड की उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परंपरा एवं धरोहर को प्रदर्शित करने वाली झांकियों का प्रदर्शन 11 विभागों द्वारा किया जाएगा।