पीएमएमएसवाई योजनान्तर्गत लाभुकों के चयन एवं जिला स्तरीय संचयन समिति की हुई बैठक
खूंटी: मत्स्य विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति एवं जिला स्तरीय संचयन समिति की बैठक आज समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने की। बैठक में सर्वप्रथम जिला मत्स्य पदाधिकारी ने मत्स्य विभाग अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 25 टैंक बायोफ्लॉक एवं रंगीन मछली पालन हेतु रियरिंग यूनिट का निर्माण योजना से संबंधित विभिन्न प्रस्ताव जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्राप्त आवेदन के जाँचोपरांत महजबीन प्रवीन, ग्राम घुनसुली, प्रखण्ड कर्रा को DLC द्वारा चयनित किया गया। वहीं बैठक में कई अन्य प्रस्ताव पर भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में मत्स्यपालन क्षेत्र के विकास, रोजगार सृजन और जिले में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए कई अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मत्स्य विभाग अन्तर्गत जलाशयों में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन से संबंधित भी जिला स्तरीय संचयन समिति की बैठक कर जिला मत्स्य पदाधिकारी, खूँटी को निदेश दिया गया कि वह अपने स्तर से मत्स्य निदेशालय द्वारा स्वीकृत खूँटी जिला के कुल 18 जलाशयों में मत्स्य अंगुलिकाओं के संचयन हेतु तिथि का निर्धारण करते हुए सभी सदस्यों को इसकी सूचना प्रेषित की जाए।