डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की हुई बैठक
खूंटी: डीआरडीए स्थित सभागार में बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग, विकास शाखा एवं अन्य विभागों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने की।
बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। कर्रा में बहुद्देश्यीय भवन, इंडोर स्टेडियम, स्वास्थ्य केंद्र अड़की सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। संबंधित अभियंता को प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने हेतु निर्देशित किया गया।
विशेष शाखा द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा के दौरान अभियंता को निर्देश दिया गया कि वे निर्माणाधीन परियोजनाओं का जमीनी निरीक्षण कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराएं। अभियंता ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं, एनआरईपी विभाग द्वारा पेरवाघाघ में चल रहे विकास कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जल छाजन विभाग की समीक्षा में बाउंड्री प्लांटेशन, अमृत सरोवर में घाट निर्माण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। साथ हीं उप विकास आयुक्त ने रनिया प्रखंड में होने वाले वाटरशेड यात्रा के सफल आयोजन के निर्देश दिए।
मनरेगा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 100 दिन रोजगार गारंटी, मजदूरी भुगतान, श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाने सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई। साथ ही, गाय शेड, लूज बोल्डर बांध एवं बोरी बांध जैसी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंडों को निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि सभी लंबित आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी योग्य लाभुक आवास योजना से वंचित न रहे और आवास निर्माण हेतु किस्तों का भुगतान समय पर किया जाए।
इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

