पोस्टल बैलट कोषांग की बैठक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
खूंटी :समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने पोस्टल बैलट कोषांग के कार्यों एवं तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से अनिवार्य सेवा के सभी नोडल पदाधिकारी से पोस्टल बैलट के विषय पर चर्चा करते हुए अनिवार्य सेवा में कार्यरत विभाग यथा पुलिस, मीडिया, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, स्वास्थ्य समेत अन्य अनिवार्य सेवा से जुड़े विभाग के लोगों को पोस्टल बैलट से मतदान कराने एवं पोस्टल बैलट से मतदान संबंधित सम्पूर्ण तैयारियों की पूर्ण जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अनिवार्य सेवा अंतर्गत कार्य कर रहे मतदाताओं से फॉर्म 12D भरवाने का निर्देश दिया। वहीं विभिन्न कोषांगों में निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारी एवं कर्मी को फॉर्म 12 भरवाने का निर्देश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों एवं सभी एसओपी का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को सुनिश्चित करें। वहीं पोस्टल बैलट से मतदान के लिए स्थान चिन्हित करने को लेकर भी विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त-सह-वरीय पदाधिकारी पोस्टल बैलट कोषांग, श्री श्याम नारायण राम, डीसीएलआर, पोस्टल बैलट कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।