प्रदेश जदयू के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की हुई बैठक,मिला टाक
रांची: प्रदेश जनता दल यू के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो की अध्यक्षता में रविवार को विधानाभा सभागार में हुई। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि हमें 24 घण्टे पार्टी के लिए संकल्पित और समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करना है। देश के पटल पर नीतीश के विचारों से लोग स्वतः जदयू की तरफ खींचे आ रहे हैं। जरूरत है की हम बस उन तक पहुंचे। हरेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी की जवाबदेही तय है। वो ईमानदारी से काम करें। चाल और चरित्र पार्टी के अनुरूप रखें। और लोगों को दिल से दिल तक जोड़ें. हम समय समय पर समीक्षात्मक बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी सदस्य खुद को अध्यक्ष मानकर दायित्व लें। हम कितनी सीटों पर लड़ेंगे, ये मायने नहीं है, हमारा संगठन कितना मज़बूत हुआ ये मायने रखता है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिला संगठन प्रभारी, जिला अध्यक्ष के साथ बैठक कर प्रखंड स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर दिनांक 27 अगस्त 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित करने का कार्य सुनिश्चित करें। जिस प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष का मनोयन नहीं हुआ है, वह प्रखंड अध्यक्ष का मनोयन अविलंब करें। (क्रियाशील सदस्य को ही प्रखंड अध्यक्ष बनायें)। प्रखंड स्तर पर होने वाली बैठक में सभी प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष की सहभागिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जबतक जिला में प्रखंड स्तर तक कमीटी का गठन नहीं हो जाता है तब तक, हर माह एक बैठक प्रदेश कार्यालय में करना सुनिश्चित करेंगे।जिला से पंचायत स्तर तक कमीटी का गठन हो जाने के बाद हर तीन माह में प्रकोष्ठों की बैठक नियमत: तीन माह में किया करेंगे। जिसकी सूचना प्रदेश कार्यालय को देंगे, जिससे बैठक की समुचित व्यवस्था होगी। बैठक का संचालन श्रवण कुमार ने किया। इस अवसर पर मो आफ़ताब जमील, उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार, महासचिव, संजय कुमार सिंह,महासचिव, भगवान सिंह,कामेश्वर नाथ दास ( पूर्व विधायक), त्रिवेणी वर्मा, कुमेश्वर महतो,गोपीनाथ पणिकर, मुन्ना मलिक, निर्मल सिंह, रामस्वरूप यादव, निर्मल कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ ;श्री बिरेन्द्र पासवान, प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जाति; अख़्तर हुसैन खान,प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ; डॉ विनय भरत, प्रदेश प्रभारी, छात्र जद (यू )श्री रंजन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, छात्र प्रकोष्ठ;
राजीव रंजन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ; श्री रामस्वरूप यादव, प्रदेश अध्यक्ष, पिछड़ा प्रकोष्ठ , रेणु गोपीनाथ पणीकर, प्रदेश प्रवक्ता ; सागर, प्रवक्ता;,मो आसिफ, सचिव ,छात्र प्रकोष्ठ, दुष्यंत कुमार, तथा सभी जिलाध्यक्ष और प्रभारी मौजूद रहे।