उपायुक्त की अध्यक्षता में समन्वय समिति की हुई बैठक

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक में पशुपालन, शिक्षा, सूचना विज्ञान, राजस्व, पर्यटन, सहकारिता, विद्युत, ग्रामीण विकास, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, पंचायतीराज समेत विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए लाभुकों का चयन कर समयबद्ध रूप से योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के सुचारू, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त आयोजन हेतु सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
सूचना विज्ञान विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी पंचायतों में भारत नेट के रिचार्ज, झारसेवा में प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन, आधार इनेबल बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्रों के त्वरित निपटारे, झारनेट 2.0 के क्रियान्वयन, आधार नामांकन तथा चैटबॉट पर प्राप्त आवेदनों की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही, बीएसएनएल, एयरटेल एवं जियो समेत अन्य नेटवर्क प्रदाताओं को जिले में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान हल्का वार समाधान दिवस की तर्ज पर शिविरों के आयोजन का निर्देश दिया गया, जिससे आमजनों को उनकी समस्याओं के समाधान की सुविधा प्राप्त हो सके। दाखिल-खारिज संबंधी आवेदनों के निष्पादन में पारदर्शिता बरतने तथा अंचल अधिकारियों को नियमित कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करने का निर्देश दिया गया।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पर्यटन संवर्धन समिति को और अधिक सक्रियता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। सहकारिता विभाग के तहत जिले में चार 500 एमटी क्षमता के गोदामों के निर्माण हेतु भूमि चिह्नित करने एवं सभी लैम्पस-पैक्स में 100 एमटी की अतिरिक्त क्षमता के गोदाम निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभुकों के सत्यापन कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में बाईपास निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए गए। जिन टोलों एवं गांवों में अब तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र चिन्हित कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की सुचारू संचालन व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध आयोजित विशेष ग्राम सभाओं की रिपोर्ट शीघ्र संकलित कर भेजने का निर्देश दिया गया, ताकि प्रभावित किसानों को वैकल्पिक खेती से जोड़ा जा सके। कल्याण विभाग के तहत छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण, प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने 100% लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, मईयां सम्मान योजना, आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *