भाजपा विधायक दल और जिला प्रभारियों की हुई बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा

रांची: प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में भाजपा विधायकों,जिला प्रभारियों और प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में आगमी 5-16 अप्रैल तक होने वाले सामाजिक समरसता एवम न्याय सप्ताह की तैयारियों पर चर्चा हुई। साथ ही हेमंत सोरेन सरकार की गलत कार्यशिलियों के खिलाफ जनता को गोलबंद कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। बैठक में सभी जिला प्रभारियों को बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में भाजपा नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,हटिया विधायक नवीन जायसवाल,अमर बाउरी सहित कई विधायक और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *