उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिलास्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक

रांची: आगामी विधानसभा निर्वाचन को लेकर गुरुवार को प्रभावी व्यय अनुवीक्षण हेतु जिलास्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों/विभागों के साथ बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, चंदन सिन्हा एवं संबंधित प्रवर्तन एजेंसियों/विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2024 के निमित्त विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों/ विभागों को निर्वाचन संबंधी गतिविधियों को क्रियाशील करने तथा विभागीय दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यों को सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई। सभी एजेंसियों/विभागों को अवैध वस्तुओं की तस्करी पर रोक लगाने हेतु तत्‌काल प्रभाव से छापेमारी एवं जब्ती से संबंधित गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से किये जाने का निदेश दिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रवर्तन एजेंसियों/विभागों के अधिकारियों को जब्ती से संबंधित कार्याें तथा आंकड़ों को ईएसएमएस पोर्टल में इंट्री की जानकारी दी गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रवर्तन एजेन्सियों/विभागों को प्रतिदिन किये जा रहे जब्ती से संबंधित कार्यों तथा आंकड़ों का ससमय ऑनलाईन ईएसएमएस पोर्टल पर लॉग इन करते हुए अपलोड सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बैठक में बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के अधिसूचना के तिथि से अनुपालन एवं निर्वाचन की शुद्धता बनाए रखने में फ्लाइंग स्क्वॉयड, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं एईओ का प्रखण्डवार गठन किया जायेगा, जो चुनाव में अत्याधिक व्यय, नगद एवं सामग्री के माध्यम से वोट के लिए लिए प्रलोभन, अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब, असामाजिक तत्वों इत्यादि पर निर्वाचन के दौरान रोकथाम एवं व्यय अनुश्रवण पर निगरानी करेगी। उपायुक्त द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉयड को निर्वाचन की उ‌द्घोषणा के साथ एवं एसएसटी को अधिसूचना की तिथि से अपने कार्य विभागीय दिशा-निर्देशानुसार करने का निदेश दिया गया।
फ्लाइंग स्क्वॉयड एवं एसएसटी द्वारा किये जाने वाली छापेमारी/जब्ती से संबंधित आंकड़े ऑनलाईन अपलोड कराने के पश्चात् संबंधित प्रवर्तन एजेन्सी द्वारा उस पर विभागीय निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित् करने का निदेश भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिनहा ने दिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा द्वारा प्रवर्तन एजेंसियों/विभागों के अधिकारियों को जब्ती के दौरान वीडियोग्राफी करने, बैंकों को नकद ले जाने समय वाहन में क्यूआर कोड का उपयोग करने का निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *