सर्वजन पेंशन योजना को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़। उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वजन पेंशन योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा सह कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन से सर्वजन पेंशन योजना के तहत अब तक जिले के लोगों को दिए गए लाभ की जानकारी ली। जिसके उपरांत उन्होंने सभी अधिकारियों को सर्वजन पेंशन योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए सभी योग्य लोगों को पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पेंशन का लाभ प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड अथवा बीपीएल परिवार के सदस्य होने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। जिसके बाद वैसे परिवार जो आयकर नहीं देते हो एवं आवेदक स्वयं या पति/पत्नी केंद्र एवं राज्य सरकार या केंद्रीय/ राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में स्थाई रूप से नियोजित सेवानिवृत्त और पेंशन/ पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले नहीं हो, योजना से जोड़ते हुए पेंशन का लाभ दिया जाना है। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 8 जून से 8 जुलाई तक इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ते हुए उन्हें लाभ दिया जाना है।
-राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हुए लाभुकों को योजना से जोड़ने एवं उन्हें लाभ देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को योजना बनाते हुए प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाने एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शिविर से जोड़ते हुए प्रत्येक योग्य लाभुक को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ देने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत लगाए जाने वाले शिविरों से संबंधित सूची का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा को नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। वही बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों को अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यों से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन जिला स्तर पर नियमित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *