मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर हुई बैठक
खूंटी: खूंटी प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता अरविंद कुमार ओझा ने मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर संग समीक्षा बैठक किया। बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निदेशित किया गया कि हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। वहीं नए फॉर्म जेनरेशन, मतदाता सूची में सुधार, ASD वोटर्स, ब्लैक & वाइट फोटो बदलने समेत अन्य कार्यों को निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया गया। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर कार्य करने को लेकर निदेशित किया। साथ हीं प्राप्त आवेदनों को बीएलओ एप्प में ऑनलाइन अपडेट करने को लेकर भी निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी खूँटी, सभी बीएलओ, सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।

