जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल के आयोजन को लेकर हुई बैठक
रामगढ़ – प्रखण्ड एवं जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल (बालक/बालिका) प्रतियोगिता, 2022-23 के सफल आयोजन हेतु शहलधर कुमार सेठी, जिला खेल पदाधिकारी, रामगढ़ के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिससे प्रतियोगिता सफल आयोजन हेतु निर्णय लिए गए। बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी विद्यालय एवं गैर सरकारी विद्यालय के के नियमित विद्यार्थी होना आवश्यक है, सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु बालक-14/17 एवं बालिका-17 वर्ष (आयु की गणना 01 जनवरी 2009 एवं 01 जनवरी 2006) तक होगी।.सभी मैच 45-10-45 मिनट का होगा। बैठक के दौरान मोहम्मद मुस्तफा आजाद, सचिव फुटबॉल, रामगढ़ जिला, मोहम्मद कमरुद्दीन, भोला नाथ महली डे बोर्डिंग फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र रामगढ़, सोनू करमाली, आशीष कुमार दास, दीपाली सिंह, प्रियंका कुमारी, अजय डीसुलवा, सुनील मुंडा कार्तिक करमाली एवं अन्य उपस्थित हुए।

