डॉ. लाल्स अस्पताल ने चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
रांची: डॉ. लाल्स और सेवा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को झालदा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें डॉ. रांची लाल्स अस्पताल के द्वारा डॉ. समित लाल (नाक कान एवं गला विशेषज्ञ), डॉ रोहित लाल (हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ),डॉ निखिल मिंज , डॉ शाब्दिका लाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ श्वेता लाल (स्त्री रोग विशेषज्ञ) सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस चिकित्सा शिविर में लगभग 250-300 मरीज़ों का निःशुल्क इलाज किया गया। लाल अस्पताल के तरफ़ से मरीज़ों को मुफ़्त दवा के वितरण की व्यवस्था की गई। इलाज के बाद मुफ़्त दवाइयाँ पकड़ मरीज़ों ने आयोजनकर्ता के प्रति कृतज्ञता जताई। मरीज़ों ने कहा कि आज के समय में जब बड़े बड़े अस्पताल ग़रीबों की पहुँच से बाहर हैं तब ऐसे में इस तरह के शिविर से ग़रीब मरीज़ों का कल्याण होता है।साथ ही साथ प्रूडेंट पैथलैब की तरफ़ से मुफ़्त जाँच की व्यवस्था कि गई । इस शिविर में उच्च स्तरीय कुछ विशेष जांचों में भारी मात्र में छूट दी गई।
आपको बता दें की सेवा संस्था के द्वारा समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों की मरीजों को ऐसे शिविर से काफ़ी लाभ मिलता है।

