मेधा डेयरी प्लांट साहिबगंज में हुआ शुरू

साहिबगंज: साहेबगंज में मेधा डेयरी प्लांट शुरु हो गया है। पहले दिन जिला के अन्य क्षेत्रों से 2000 लीटर दूध की मांग की गयी। रात के दो बजे से वाहन हर प्रखंड में रुट चार्ट के अनुसार निकल जाएगी. सुबह 7 बजे तक लोग अपने नजदीकी दुकान पर जाकर दूध ले सकते हैं.
15 दिन के अंदर मिलेंगे सभी प्रोडक्ट
मेधा डेयरी प्लांट से 15 दिन के अंदर सभी प्रोडक्ट मिलने शुरू हो जाएंगे। फिलहाल डेयरी प्लांट में साढ़े चार से पांच हजार लीटर तक दूध का कलेक्शन होता है. यह डेयरी प्लांट नो प्रोफिट नो लाॉस पर काम करती है. जिससे कि पशुपालक अधिक से अधिक इससे जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. दूध की कीमत के साथ दो रुपया प्रति लीटर सब्सिडी दिया जाता है. यह सब्सिडी हर दस दिन पर ग्राहक के खाते में सीधा भेज दी जाती है. इस प्लांट का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग डेयरी प्लांट से जुड़कर अपना रोजगार बढ़ाये और खेती के साथ अपनी आय दोगुनी बढ़ाये.देखें पूरी खबर
प्रोडक्ट मात्रा कीमत
शक्ति स्पेशल एक लीटर 52 रुपये
शक्ति स्पेशल आधा लीटर 27 रुपये
टोन्ड मिल्क एक लीटर 47 रुपये
टोन्ड मिल्क आधा लीटर 24 रुपये
काउ मिल्क आधा लीटर 24 रुपये
पनीर 200 ग्राम 75 रुपये
घी 500 ग्राम 245 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *