मेयर आशा लकड़ा ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार से की मुलाकात
रांची : राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रांची को ईस्टर्न रीजनल कमेटी एजुकेशन से मान्यता प्रदान कराने की मांग को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की मेयर डॉ. आशा लकड़ा ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार से मुलाकात की उन्हें मांगपत्र सौंपा। डॉ. आशा लकड़ा ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री को बताया कि रांची शहर में एकमात्र सरकारी बीएड कॉलेज है। शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी के कारण सरकारी बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है। हालांकि अब झारखंड सरकार की उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी पूरी कर ली गई है। साथ ही नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की सभी अहर्ताएं पूरी कर ली गई हैं। डॉ. आशा लकड़ा ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को मान्यता प्रदान की जाए। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने डॉ. आशा लकड़ा को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले की जांच कर उचित पहल की जाएगी।
डॉ. आशा लकड़ा ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व बीएड कॉलेज के छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से इस मामले की जानकारी दी थी। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया था कि राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रांची झारखंड के 4 महाविद्यालयों में से एक है। 2021-22 में NCTE ने शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी के कारण राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मान्यता रद्द कर दी थी। दिनांक-19.08.2021 को महाविद्यालय की ओर से मान्यता प्रदान करने के लिए NCTE दिल्ली में अपील भी की गई थी। बार-बार अनुस्मारक पत्र देने के बाद भी NCTE की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि बीएड कॉलेज को मान्यता नहीं मिलने से 2020-22 में नामांकित 98 छात्रों को रांची विश्वविद्यालय की ओर से पंजीयन व परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया गया है। सभी छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

