बम काली के विसर्जन जुलुस में उमड़ा जनसैलाब
साहिबगंज
बिते शुक्रवार को देर रात हुए बम काली के विसर्जन जुलुस में जनसैलाब उमड़ पड़ा । विसर्जन जुलुस गुल्लीभट्टा स्थित बम काली मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए देर रात गंगा में विसर्जन किया गया। जुलुस में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।लगभग आधा किलोमीटर लंबी विसर्जन जुलुस में 50 से अधिक वाहन के साथ साथ घोड़े और आकर्षक झांकिया आकर्षन का केन्द्र रहा।
वहीं प्रशासन द्वारा शान्ति पुर्ण विसर्जन को लेकर व्यापक तैयारियां की गइ थी।उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक स्वयं निगरानी करते रहे। स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही थी। वहीं समिति के सदस्य जुलुस नियंत्रित करने के लिए वॉकी टॉकी से संपर्क बनाये हुए थे। बम काली के विसर्जन जुलुस के लिए शहर में विद्युत आपूर्ति पुरी तरह बाधित रही।
देर रात हुए काली प्रतीमा के शान्ति पुर्ण विसर्जन पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकी बादशाह मोड़ के निकट पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस की सक्रियता ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया। ग्यात हो की शहर में बम काली का विसर्जन भव्य और आकर्षक तरीके से होता आ रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने से विधि व्यवस्था बड़ी समस्या हो सकती है। इसलिए जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद दिखा। उपायुक्त राम निवास यादव और पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा स्वयं पल पल का जायजा लेते रहें।