बड़कागांव में सांसद के सौजन्य से मास्क वितरण
शनिवार को बड़कागांव व केरेडारी स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में सांसद जयंत सिंहा के सौजन्य से 12 हजार मास्क का वितरण सांसद प्रतिनिधि मनीष पांडे, बेचन साव, बद्रीनारायण सिंह, बैजनाथ तिवारी, हजारीबाग कार्यालय से सांसद मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा तथा सांसद सचिव हिमांशु कुमार एवं सत्यजित वर्मा की उपस्थिति में किया गया। आगे सांसद प्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र के कोने-कोने में मास्क वितरण युद्धस्तर पर जारी है। कोरोना को हराने व जनता की सुरक्षा के लिए 10 लाख मास्क वितरित किया जा रहें हैं। वितरण के दौरान मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

