मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने रक्तदान शिविर लगाया
खूंटी: मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 39 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
इस सफलता का रहस्य सभी सदस्यों का सामूहिक प्रयास है।युवा सदस्यों के साथ नारी शक्ति सदस्यों ने भी प्रचार प्रसार मे कोई कसर नहीं छोड़ी।
मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्रीपाल चंद जैन ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। मंच के अध्यक्ष अखिल सरावगी ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया।
साथ ही कहा कि मंच ने 2017 से अबतक 18 वाँ शिविर लगाया है।सभी सदस्यों एवं नारी शक्ति का धन्यवाद दिया।

