मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने रक्तदान शिविर लगाया

खूंटी: मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा ने रविवार को
राजस्थान भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मंच की सहयोगी संस्थान सेवा सदन राँची एवं सदर हॉस्पिटल ने किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीपाल जैन, समाजसेवी सह मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व अध्य्क्ष उदय लाल भला द्वारा किया गया । रांची सेवा सदन से आए डॉ अनिर्बन सान्याल ने कहा कि रक्तदान हेतु जागरूकता की जरूरत है, रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है क्योंकि इससे जीवन की सुरक्षा होती है, और विज्ञान की प्रगति के बावजूद इसको कोई विकल्प नहीं है। खूँटी के सदर हॉस्पिटल से आए हुए डॉ पी के रॉय ने रक्तदान के होने वाले वाले लाभ के बारे में बताया एवं कार्यक्रम में आए हुए लोगों को जागरूक किया। शिविर में खूँटी के नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन ने भी रक्तदान किया। उन्होंने ने बताया कि ये उनका आंठवा रक्तदान हैं और वो हमेशा इसके प्रति समर्पित रहे हैं।
इस रक्तदान शिविर में कुल 39 लोगो ने रक्तदान किया, जिन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में टॉवल दिया गया। ।
सेवा सदन की टीम से मंच को एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीपाल जैन, विनय अग्रवाल, रक्तदान संयोजक विशाल जैन, पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, अध्यक्ष अंकित जैन,सचिव मुकुल पीपुरिया मीडिया प्रभारी संदीप पीपुरिया,प्रवीण जैन,संजय जैन,राजेश जैन,बंटी जैन,पराग जैन,रोशन जगनानी, राजेश सरावगी, अशोक जैन,आशीष जैन,आशीष अग्रवाल,राजेश मिश्रा,हिमांशु अग्रवाल,रोहित जैन,अरविंद जैन, सुमित जैन, मनीष जैन, अनुराग प्रतीक, श्वेता भाला, प्रियंका जैन,शिल्पी अग्रवाल,सिमरन जैन,निक्की जैन,रिंकू जैन,स्वाति जैन,शिवानी भाला समेत सभी उपस्थित सदस्यों ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *