मारावाड़ी युवा मंच ने रामनवमी शोभायात्रा में सेवा शिविर लगाया
खूंटी: श्रीरामनवमी शोभायात्रा में मारवाड़ी युवा मंच ने रामभक्तों के बीच शरबत वितरण किया। राजेश जैन के सहयोग से राजेश वस्त्रालय के सामने मंच का शरबत वितरण शिविर लगा । मंच की नारी शक्ति ने पहली बार रामनवमी के शिविर में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की। शरबत वितरण के दौरान पूरे समय शिविर में मौजूद रहकर सेवा कार्य किया । शिविर में बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया सांची पिपुरिया, आरवी पिपुरिया, अनाया सरावगी, वान्या सरावगी, अरनव जैन,अतिक्षय जैन,एवंशी अग्रवाल, आर्या जैन सहित अनेक बच्चों ने राम भक्तों को शरबत पिलाया । आशीष पीपुरिया, संदीप पिपुरिया, राजेश मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा ने आगे बढ़कर जुलूस के बीच में जाकर एक-एक राम भक्तों को अपने हाथों से शरबत पिलाया इनका योगदान बेहद सराहनीय है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष श्री अखिल सरावगी, सचिव मुकुल पिपरिया, कोषाध्यक्ष अनुराग प्रतीक, उपाध्यक्ष श्वेता भाला सहित पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन, उदय भाला, आशीष पिपुरिया, शिवांगी पिपुरिया, नेहा सरावगी, प्रिंस अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, बंटी जैन, काली जैन, संजय जैन, मनोज जैन, राजेश जैन, प्रवीन जैन, अशोक जैन, हिमांशु अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, काजल जगनानी, पराग जैन, विशाल जैन, रोशन जगनानि, सहित मंच के वरीय सदस्य अरुण पिपुरिया, महेंद्र अग्रवाल, अरविंद जैन का योगदान रहा ।

