माओवादियों ने पंचायत चुनाव वहिष्कार की दी धमकी, चिपकाया पोस्टर
गिरिडीहः झारखंड में हो रहे पंचायत चुनाव के बहिष्कार का माओवादियों ने एलान किया है। इसी कड़ी में माओवादियों ने गिरिडीह के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर चिपका कर चेतावनी दी है कि पंचायत चुनाव का बहिष्कार करें। : ताजा मामला गिरिडीह के मटरूखा और पूर्णानगर का है। जहां माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर चुनाव के बहिष्कार की अपील की है। गुरूवार की सुबह वहां लोगों को माओवादियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर पर नजर पड़ी तो ईलाके में दहशत का माहौल हो गया। पोस्टर में चुनाव बहिष्कार का एलान किया गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

