निलंबित आईएएस छवि रंजन से पूछताछ में कई बातें आ रही सामने,ईडी ने13 लोगों को पूछताछ के लिए भेजा समन
रांची: आर्मी लैंड स्कैम में ईडी रेस में है।निलंबित आईएएस छवि रंजन की गिरफ्तारी के बाद इससे जुड़ी कड़ियां पर ईडी की पैनी नजर है। इससे पहले कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं कई लोगों से इससे संबंधित पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा है। इसमें जयंत कर्नाड, प्रमोद प्रसाद, प्रेरणा सोनी,हरिशंकर,परशुराम पुरिया, मैं केजरीवाल सच्चिदानंद प्रसाद, शांति साव, राजकिशोर साहू,दीपशिखा धानुका,सुधांशु कुमार,सपना भारती,संजय कुमार और मानकी देवी को बुलाया है। सभी को अलग अलग दिन निर्धारित समय पर बुलाया है।

