रक्तदान करने से कई फायदे,कम होता है कैंसर का खतरा
ब्लड डोनेट करने से कैंसर का खतर कम होता है। लो लोग समय समय पर रक्तदान करते रहते हैं उनमें रक्तदान न करने वाले लोगों की तुलना में लिवर, फेफड़े, कोलोन, पेट और गले के कैंसर सहित अन्य कैंसर की चपेट में आने का जोखिम कम होता है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, Phlebotomy (खून खींचने की प्रक्रिया) एक आयरन-रिडक्शन विधि थी, जो लोवर कैंसर के जोखिम और मृत्यु दर से जुड़ी है।
88% तक कम होता है हार्ट अटैक का खतरा*
अमेरिकन जर्नल ऑफ एपिडेमियोलॉजी द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, साल में कम से कम एक बार ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का खतरा 88 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। डॉक्टर कहते हैं कि ब्लड में आयरन का उच्च स्तर आपकी रक्त वाहिकाओं को संकुचित करता है और दिल के दौरे समेत अन्य दिल संबंधी रोगों के खतरे को बढ़ा सकता है। रक्त दान करके उस एक्स्ट्रा आयरन के भंडार को कम करने में मदद मिलती है जो आपके हार्ट को हेल्दी रखता है।
मुफ्त में मिल जाती है पूरी हेल्थ की जानकारी
जब कोई व्यक्ति ब्लड डोनेट करता है तो उसे मुफ्त में अपनी पूरी हेल्थ की जानकारी भी मिल जाती है। क्योंकि ब्लड डोनेट करने से पहले कुछ जरूरी चेकअप होते हैं। जैसे कि ब्लड प्रेशर लेवल, ब्लड ग्रुप, हेल्थ एनलालिसिस और कोलेस्ट्रॉल लेवल। यदि आप किसी लैब में अपना ब्लड ग्रुप या हेल्थ एनलालिसिस पता करने जाएंगे या फिर डॉक्टर से ब्लड प्रेशर या कोलेस्ट्रॉल चेक कराएंगे तो आपको पैसे देने होंगे। ऐसे में डोनर को फ्री में अपनी हेल्थ से जुड़ी कई चीजों की जानकारी मिल जाती है। यदि ब्लड प्रेशर लेवल या कोलेस्ट्रॉल में कुछ गड़बड होती है तो टेक्नीशियन उन्हें तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से मिलने की सलाह दे देता है।