मांझी का सुर बदला, तेजस्वी यादव को मान लिया अगला सीएम
पटना : महागठबंधन से अगला सीएम कौन? को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और कुछ राजद नेताओं द्वारा परस्पर विरोधी बयान से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इन सब के बीच कल तक अपने बेटे को बेहतर भावी सीएम बताने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सुर बदलते हुए अब तेजस्वी यादव को अगला सीएम मान लिया है। मांझी ने कहा है कि तेजस्वी यादव अगर सीएम बनेंगे तो उन्हें हमारा समर्थन रहेगा।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बुधवार को अपने आवास पर मीडिया बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद बोल चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगा। महागठबंधन के नेता तो नीतीश कुमार हैं। ललन सिंह तो नीतीश कुमार के बनाए हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अगर कहा है कि अभी सीएम बनने के लिए कोई जल्दी नहीं है तो यह उनका बड़प्पन है। असल में ललन सिंह ने हाल ही में तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया था। यह बयान सीएम नीतीश के पहले दिए बयान से उलट था। इसी बात को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी।
मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव के हम बड़े समर्थक रहे हैं। हम नीतीश कुमार के साथ हैं। तेजस्वी यादव अगर सीएम बनते हैं तो उन्हें हमारा समर्थन रहेगा। इसी के साथ उन्होंने तेजस्वी यादव को एक मैच्योर राजनीतिज्ञ बताया ओर कहा कि नीतीश कुमार अपने वचन पर टिके रहेंगे, यह मेरा विश्वास है।
मेरे बेटे में सारी योग्यता लेकिन सब पहले से तय
वहीं, बेटे संतोष कुमार सुमन को सीएम बनने को लेकर दिए गए बयान उन्होंने कहा कि संतोष कुमार सुमन में सीएम बनने की सारी योग्यता हैं लेकिन यहां तो पहले से ही तय है। नीतीश कुमार ने कहा है कि अगला सीएम तेजस्वी यादव होंगे और हम नीतीश कुमार के ही साथ हैं।

