सरकारी अस्पताल में हुई ममता बनर्जी की घुटने की सर्जरी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाएं घुटने में लगी चोट की आज गुरुवार को कोलकाता में सर्जरी हुई। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख सीएम बनर्जी कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंची थीं।
बता दें कि ममता बनर्जी को एक हेलिकॉप्टर से उतरते हुए चोट लगी थीं। दरअसल पिछले सप्ताह खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस में आपात स्थिति में उतारा गया था। इस दौरान उन्हें बाएं घुटने के अस्थिबंध (लिगामेंट) और बाएं कूल्हे के जोड़ में भी चोट आई थी। उन्हें आराम करने और गतिविधियों को सीमित (कम हिलने-डुलने) करने की सलाह दी गई थी।
बता दें कि ममता बनर्जी 27 जून को 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए प्रचार करने उत्तरी जिलों के दो दिवसीय दौरे के बाद कोलकाता लौट रही थीं। इस दौरान ही उन्हें चोट लगीं थीं। बनर्जी चोट लगने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे से एक विमान से कोलकाता लौटीं थी।

