गिरिडीह में बड़ा हादसा टलाः आग की लपेट में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का छात्रावास
गिरिडीहः गिरिडीह में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया। चैताडीह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार की सुबह आग लग गई। गनीमत थी कि यह आग स्टोर रूम तक ही पहुंची। इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। बच्चियों के परिजनों अपने बच्चियों को घर ले जाने लगे। जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार के अनुसार दहशत के कारण बच्चियों को दो दिनों के लिए घर भेजा जा रहा है। छात्रावास में 400 बच्चियां रहती हैा हालात सामान्य होने के बाद उन्हें बुला लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बुधवार की अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस आग ने स्टोर रूम को अपने लपेटे में ले लिया। इसके ठीक बगल में ही बच्चियों के कई कमरे थे। लेकिन गनीमत रही कि आग बच्चियों के कमरे तक नहीं पहुंची। स्टोर रूम में रखी किताब कॉपी के साथ कई समान जल कर राख हो गए.इस सभी का वितरण स्कूल की बच्चियों के बीच होना था। दमकल ने लगभग आधा घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।