मैथिली ठाकुर को बनाया गया बिहार खादी हस्तशिल्प और हैंडलूम का ब्रांड एंबेसडर
पटना : प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उद्योग विभाग की ओर से बिहार के खादी,हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार खादी हैंडलूम और हस्तशिल्प का ब्रांड एंबेसडर बनने पर बधाई दी है । बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के परिसर में आयोजित सादे समारोह में बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने मैथिली ठाकुर को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने संबंधी प्रपत्र सौंपा। इस अवसर पर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि देश के इतिहास और हमारी परंपरा का महत्वपूर्ण पहलू खादी है। खादी को युवाओं से जोड़ने के लिए बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कई नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। मैथिली ठाकुर को बिहार के खादी हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से युवाओं का रुझान बिहार के वस्त्रों और बिहार के हस्तशिल्प के संबंध में बढ़ेगा। इससे प्रदेश की संस्कृति का प्रचार-प्रसार तो होगा ही, खादी हस्तशिल्प और हथकरघा के क्षेत्र में सक्रिय लाखों बुनकरों, कारीगरों और कातिनों को भी लाभ मिलेगा। हथकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि हथकरघा और हस्तशिल्प के विकास में मार्केटिंग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। मैथिली ठाकुर के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से युवाओं का रुझान बिहार के उत्पादों के प्रति बढ़ेगा जिससे सब को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैथिली ठाकुर नियमित तौर पर खादी मॉल बिहार एंपोरियम हैंडलूम हाट तथा उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का भ्रमण करेंगी। नई दिल्ली स्थित बिहार अंबापाली इंपोरियम का भ्रमण करके सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पादों का प्रचार-प्रसार करेंगी।
बढ़ गई जिम्मेदारी : मैथिली ठाकुर
बिहार खादी हैंडलूम और हस्तशिल्प का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद मैथिली ठाकुर ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे बिहार की संस्थाओं के लिए काम करने का मौका मिला है। बिहार के उत्पादों का प्रचार मैं पहले भी करती रही हूं। आगे भी करती रहूंगी। लेकिन ऑफिशियल ब्रांड एंबेसडर बनने से मेरी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। मेरी कोशिश होगी कि मैं युवाओं को बिहार के खादी, हैंडलूम और हस्तशिल्प से जोड़ूँ। खादी मॉल के प्रोडक्ट काफी बेहतर हैं। हैंडलूम हाट और बिहार एंपोरियम में भी अच्छे-अच्छे हस्तशिल्प और हैंडलूम के प्रोडक्ट मौजूद हैं। मैं खुद भी यहां के प्रोडक्ट खरीदूँगी। और इन अच्छे प्रोडक्ट के बारे में युवाओं को जानकारी दूंगी और उनसे भी अपील करूंगी कि वह भी बिहार के प्रोडक्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।खादी मॉल में भ्रमण करते हुए मैथिली ठाकुर ने वहां उपस्थित लोगों को वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड़ पराई जाने रे गीत गाकर सुनाया। उन्होंने खादी मॉल में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान अद्वितीय
बिहार खादी हैंडलूम और हस्तशिल्प का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद मैथिली ठाकुर उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में गई जहां उनका स्वागत है संस्थान के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने किया। संस्थान में भ्रमण करने के बाद उन्होंने कहा कि उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान अद्वितीय है जहां कलाकारों को 17 विधाओं में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका संग्रहालय भी काफी बेहतर है। सभी को नियमित अंतराल पर उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का भ्रमण करना चाहिए। बिहार की कला और संस्कृति काफी समृद्ध है। युवाओं को अपनी संस्कृति और सभ्यता से जुड़े रहना जरूरी है।