महाठग सुकेश ने फिर लिखा जैकलीन को पत्र, पागलों की तरह चाहता हूं…
नई दिल्ली : दिल्ली के तिहाड़ जेल में अपनी पत्नी इलीना के साथ मनी लॉन्ड्रिंग में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को फिर पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि मैं तुम्हे पागलों की तरह प्यार करता हूं। अबकी जन्मदिन पर सरप्राइज गिफ्ट दूंगा, पक्का वादा है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को भी इस मामले में सह अभियुक्त बनाया है।
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिज की हालिया परफॉर्मेंस की भी सराहना की। उन्होंने यह भी लिखा है कि वह उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। साथ ही, उन्हें एक सुपर सरप्राइज जन्मदिन पर देने की जानकारी दी है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार पत्र में लिखा है-माई लव, माई बेबी जैकलीन। 28 अप्रैल को मैंने फिल्म फेयर अवार्ड देखा। मैं सच कह रहा हूं तुम आउटस्टैंडिंग थी। आपका परफॉर्मेंस बेस्ट था।आपका डांस शो स्टॉपर था। आपका डांस बहुत एलिगेंट और क्लासी था। आपको देखकर मुझे एक बार फिर प्यार हो गया। मेरे पास शब्द नहीं है। मैं यह भी जानता हूं कि तुम भी मुझे प्यार करती हो।
।सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा-आपको मैं अपनी लाइफ में पाकर बहुत ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। आप मेरी क्वीन हो। आपको पता है कितना पागलों की तरह आपको चाहता हूं। मैं यह भी जानता हूं कि तुम भी मुझे प्यार करती हो। मैंने आपके जन्मदिन पर एक सुपर सरप्राइज प्लान किया है जो आपको पसंद आएगा। मैं वादा करता हूं। बेबी मैं चाहता हूं। तुम मुस्कुराती रहो। सच के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। डोंट वरी बेबी।’

