प्रेमी युगल का शव बरामद रेलवे ट्रैक से बरामद
लातेहारः लातेहार में रविवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेलवे ट्रैक के समीप प्रेमी युगल की लाश मिलने से ईलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताते चलें कि लातेहार के मल्हन गांव निवासी मुकेश मुंडा और युवती रंजनी कुमारी के बीच पिछले कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार की रात दोनों युवक और युवती अपने घर से लापता थे. इसी बीच पता चला कि रेलवे लाइन के निकट युवक और युवती का शव पाया गया है. ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों की पहचान की. युवक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश की हत्या की गयी है.

