इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,करोड़ रुपए का नुकसान
हजारीबाग: जिले के इचाक थाना क्षेत्र स्थित करियातपुर बैंक ऑफ इंडिया के निकट एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को 4 से 5 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
घटना रात के लगभग 12:00 से 12:30 बजे के बीच की है, जब शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैल गई कि उसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में इलेक्ट्रॉनिक सामान, हार्डवेयर और अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गईं. स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, और टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने में टीम को करीब 4 घंटे का समय लग गया.