मेन रोड जन्माष्टमी महोत्सव में भगवान श्री कृष्ण – बाल रूप में पधारे
रांची: श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में अल्बर्ट एक्का चौक ,मेन रोड में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव श्री गणेश स्तुति के साथ प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर श्री कृष्ण के बाल गोपाल, झांकी प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा बच्चों ,बच्चियों ने श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की गई थी।
प्रथम ग्रुप में 6 महीने से 6 वर्ष तक के करीबन 70 बच्चों ने हिस्सा लिया।
वही दुतिये ग्रुप में 7 साल से 10 साल तक के 40 बच्चों ने हिस्सा लिया।
आज के प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बालकृष्ण के रूप और फैंसी ड्रेस के साथ हिस्सा लिया।
रंग बिरंगी ड्रेस, हाथ में बांसुरी, पांव में घुंघरू, हाथों में कड़े, गले में सुंदर सी माला बच्चों की यह झलक लोगो का अति सुंदर मनमोह रही थी।सचमुच वृंदावन से कन्हैया स्वयं बाल रूप में माखन खाने पहुँच चुके है।
सायं 5 बजे दीप प्रज्वलित कर श्री कृष्ण के बाल रूप झांकी सहित द्वारकाधीश के रूप झांकी,कालिया नाग मंथन झांकी, रजरप्पा मंदिर सहित कारगिल युद्ध की झांकी का उद्घाटन महाधिवक्ता राजीव रंजन, सांसद सह रक्षा मंत्री संजय सेठ, महेश पोद्दार, अध्यक्ष मुकेश काबरा, वरुण साहू के संग रांची की सामाजिक व धार्मिक ओर व्यापारिक संस्थाओं के अध्यक्ष/ सचिव पदाधिकारी द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर बच्चों के दो ग्रुप के बीच बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
6 महीने से 6 वर्ष तक( ग्रुप A) के बच्चों के चयन में
रियांश राज को प्रथम पुरस्कार
वैभव शर्मा को द्वितीय पुरस्कार
श्रावणी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
7 साल से 12 साल (ग्रुप B)तक के बच्चों में प्रथम पुरस्कार – अभिराज द्वितीय वैभव श्री शर्मा निशाद के बीच वितरण किया गया।
सभी बच्चों को मोमेंटो समिति की ओर संजय सेठ व समिति सदस्यों ने देकर उनका स्वागत किया गया।
इसके अलावा सभी बच्चों के बीच सांत्वना पुरस्कार उपहार स्वरूप वितरण किया गया।
इस अवसर पर कन्हैया इवेंट के द्वारा भव्य नृत्य प्रस्तुति का लोगों ने आनंद उठाया। साथ ही साथ धरित्री कला केंद्र की गार्गी मेलकानी के नेतृत्व में छोटे छोटे बच्चियों ने नृत्य नाटिका के द्वारा प्रस्तुति रखी।
सभी कलाकारों को प्रस्सति पत्र देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को मोटे अनाज सहित माखन मिश्री ,पंजीरी, फल, रबड़ी का भोग भी लगाया गया जिसे जन मानस के बीच वितरण किया गया।
27 अगस्त को संध्या 5 बजे से दही हांडी फोडो प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नित्य नाट्य मंचन का आयोजन रखा गया है ।
दही हांडी प्रतियोगिता सह नृत्य नाटिका का उदघाटन माननीय राज्यपाल महोदय करेंगे।
बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता में पूनम आनंद , कुमुद झा, राजश्री जयंती,नीलम चौधरी,नीतू सिंह सहित समिति की महिलाओं ने अपना योगदान दिया।
वही आज के आयोजन को सफल बनाने में संजय सेठ,सी पी सिंह, मुकेश काबरा, जवाहर तनेजा,कुणाल आजमानी , रविन्द्र मोदी,रमेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष राम बांगड़, संजय जायसवाल,प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार, संजीव विजयवर्गीय, पूर्व पार्षद सुनीता जी, राज वर्मा,ललन श्रीवास्तव,मनोज तिवारी,भीषम सिंह, नीरज कुमार,नीरज चौधरी, सतीश सिंहा, सतेंद्र सिंह गुड्डू ,राजीव सहाय, विपिन वर्मा,मनोज कुमार ,आनंद श्रीवास्तव ,प्रकाश धेलिया,लल्लू सिंह,
,संतोष सेठ,रामशंकर बगड़िया,, जुगल दरगढ़ ,कवल जीत सिंह सटी, ,अजय वर्मा,,अशोक पुरोहित, मनीष लोधा, अमित चौधरी,विजय ओझा,मनोज तिवारी,मनीष साहू,संजीव साहू,विपिन वर्मा,संजय गोयल, वीरेंद्र गुप्ता सहित काफी संख्या में सदस्यों का योगदान रहा।
अध्यक्ष मुकेश काबरा मिडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार ने रांची के समस्त कृष्ण प्रेमियों से दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता में सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया है।

