मानवता की रक्षा के लिए प्रभु यीशु ने अपने जीवन की कुर्बानी दी: आलोक दूबे
रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने ईसाई समुदाय को खजूर रविवार की शुभकामनाएं दी है।खजूर रविवार से ईसाई धर्मावलंबियों के पर्व की शुरुआत होती है और यह महीना बहुत पवित्र और खास है क्योंकि इसी महीने गुड फ्राइडे और ईस्टर है।
आलोक दूबे ने कहा मानवता की रक्षा के लिए प्रभु यीशु ने अपने जीवन की कुर्बानी दी।हमें भी इनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है।
प्रभु यीशु के यरुशलम पहुंचने पर स्वागत में ईसाई भाई बहनें खजूर की डालियां लहराते हुए एकत्रित हुए थे उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए ईसाई धर्मावलंबी गिरिजाघरों में प्रार्थना सभा आयोजित कर हाथों में खजूर की डाली लेकर प्रभू के दुःख भोग,मरण एवं पुनरुत्थान का स्मरण करते हैं। खजूर रविवार मसीह से प्रेरणा लेने और एक अच्छी आत्मा बनने के लिए है। ईश्वर की दया और आशीर्वाद प्राप्त हो।सकारात्मकता,शांति और खुशी की प्राप्ति हो और हम सब अपने जीवन को परिवर्तित करने का प्रयास कर दूसरों के लिए प्रेरणा बनें।