हथियार के बल पर भोजपुर में सीएसपी से लाखों की लूट, मची सनसनी
भोजपुर(आरा) भोजपुर जिले में एक बार फिर तमाम सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी से लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना गजराजगंज थाना क्षेत्र के चौकीपुर पासवान चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ा हुआ है। जहां की ग्राहक के भेष में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी से 120000 लूटकर फरार हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गजराजगंज थाना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। यह ग्राहक सेवा केंद्र आरा बक्सर मुख्य मार्ग पर ही अवस्थित है। जहां की दोपहर में ग्राहकों से लेनदेन का काम चल रहा था। तभी हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और रुपए लूटकर फरार हो गए। ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजय कुमार सिंह 2017 से ही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी यहां चलाते हैं। जो की आरा शहर के मौला बाग के निवासी हैं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक से फरार हो गए वहीं स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है हालांकि घटना के बाद लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है

