लोहरदगा पुलिस ने हथियार के साथ दो नक्सलियों को दबोचा, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे
लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस ने हथियार के साथ दो नक्सलियों को दबोच लिया है। दबोचे गए नक्सली पीएलएफआईके सक्रिय सदस्य हैं, इनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस ने आधिकारिक पष्टि नहीं की है.जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों नक्सलियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए नक्सलियों की निशानदेही पर संगठन से जुड़े और नक्सलियों की गिरफ्तारी के साथ साथ हथियार बरामद करने को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस को जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने हथियार गुप्त स्थान पर छिपा कर रखा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.पुलिस जल्द ही संगठन के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करेगी.

