भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 94वें स्थापना दिवस समारोह का हुआ सीधा प्रसारण

रामगढ़ – कृषि विज्ञान केंद्र, मांडू, रामगढ़ में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के 94वें स्थापना दिवस समारोह का लाइव प्रसारण आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ एस.एस. सिंह, निदेशक (कृषि प्रसार),रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी, विशिष्ट अतिथि डॉ ऐ. के. सिंह, प्रमुख एवं शोध केंद्र, प्लांडू, रांची प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर विकास दास उपस्थित रहे। केंद्र के प्रभारी डॉ दुष्यंत कुमार राघव ने बताया कि यह कार्यक्रम पूसा, नई दिल्ली में आयोजित की गई है। जिसका ऑनलाइन प्रसारण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सभी संस्थानों तथा देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित की गई है।
कार्यक्रम में भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के साथ ऑनलाइन बातचीत की और किसानों की आय दोगुनी करने पर 75000 किसानों की सफलता कहानी कहानियों के किताब का विमोचन किया। किसानों की आय दोगुनी करने के माननीय प्रधानमंत्री के उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने कहां की आईसीएआर ने राज्य विशिष्ट योजनाओं का निर्माण किया उसपर अहम कार्य किया है और कृषि विज्ञान केंद्र ने गांव को अपनाकर और नवीन तकनीकी विकल्पों और अच्छे कृषि पद्धतियों को अपनाने में किसानों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रौद्योगिकी केंद्रित दृष्टिकोण के साथ काम किया है।
केंद्र में कार्यक्रम के दौरान किसानों को पोषक तत्व प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य, शून्य लागत कृषि विषय पर प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न गांव से 200 से अधिक किसानों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *