पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से 8740 रु मुल्य की शराब बरामद
गणादेश ब्यूरो ।
जामताड़ा : आरपीएफ चितरंजन और सी आई बी आसनसोल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापामारी अभियान चलाकर चितरंजन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस डाउन के दूसरे नंबर के कोच के शोचालय के पास लावारिस अवस्था में पड़ी बेग जिसमें ₹8740 के विदेशी शराब थी, बरामद किया। विदित हो कि चितरंजन आरपीएफ के ए एस आई नरेंद्र कुमार और सीआईबी आसनसोल के सब इंस्पेक्टर परमेश्वर मंडल के द्वारा यह कारवाई चितरंजन स्टेशन पर सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर की गई। छापामारी में बरामद शराब को जामताड़ा आरपीएफ थाने के सुपुर्द किया गया। उक्त बैग में ₹130 मूल्य के 180 एम एल के 48 टेट्रा पेट, ₹500 मूल्य के 750 एम एल के पांच बोतल ऑफिसर चॉइस बरामद किया गया। आरपीएफ थाना जामताड़ा के द्वारा कानूनी औपचारिकता को पुरा करते हुए आबकारी विभाग जामताड़ा को शराब सोप दिया गया।

