पटना के खान सर की तरह झारखंड के डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के गुरुकुल से निकले 22 छात्र
रांची। पटना के खान सर की तरह झारखंड के डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के गुरुकुल के छात्रों ने इस बार जेपीएससी में परचम लहराया है खान सर की तरह डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव यूट्यूब पर फ्री ऑफ कॉस्ट प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की कक्षाएं लेते हैं यह ऑनलाइन पढ़ाई ग्रामीण और दूरदराज में रहने वाले छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव किसी भी टॉपिक का फंडा बहुत सरल तरीके से क्लियर करते हैं जो छात्रों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है। इस बार डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के गुरुकुल से लगभग 22 छात्र सफल रहे हैं जिसमें चार को डीएसपी रैंक 3 को झारखंड प्रशासनिक सेवा 7 को शिक्षा और 6 को मुंसिपल सेवा में मौका मिला है यही नहीं टॉप टेन में 2 छात्र भी आ गए हैं। डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव वर्तमान में इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थापित हैं वह रांची सदर और देवघर में एसडीपीओ के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं।