हलकी बारिश ने खोली मुंगेर एप्रोच पथ की पोल: शिशिर कुमार लालू
गणादेश ब्यूरो, मुंगेर
मुगेर: राजद के राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू ने कहा की मुंगेर में आधे अधुरे एप्रोच सड़क के उद्धाटन का घटिया निर्माण का सच आ रहा है सामने। एक हलकी बारिस में खुला पोल।मुंगेर एप्रोच पथ निर्माण का घोटाला सामने आ रहा है।विगत रात में हुए हलके बर्षा होने पर बने सड़क कई जगह धस गया है ।विगत दिनों राजद का एक प्रतिनिधि मंडल जब सड़क निर्माण का अवलोकन किया था तो घटिया निर्माण पर आप्ति दर्ज कराया था, लेकिन इस ओर न तो स्थानीय प्रशासन न ही और सरकार के मंत्री न ही मुख्यमंत्री के स्तर पर कोई कारवाई हुई। जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है। राजद नेता ने कहा की बिहार सरकार को आम लोगों के सुरक्षा से कोई लेना देना नही है। लोग अपनी जान को खतरा में डालकर यात्रा कर रहे है। जिस तरह से इस हल्की बारिस में सेकड़ों जगह सड़क का धस जाना बड़े घोटाला होने का साक्षात प्रमाण है। इस पर राजद नेता ने घटिया निर्माण का सीवीआई से जाॅच कराने की मांग की है।

