जिले में 15-20 सालों से जमे पुलिसकर्मियों का अंतरजिला में स्थानांतरण की मांग,डीजीपी को लिखा पत्र
खूंटी : जिले के समाजसेवी सह पॉलटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा को पत्र लिखकर जिले में 15-20 सालों से जमे पुलिसकर्मियों का अंतर जिला में स्थानांतरण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिले के उग्रवाद प्रभावित तथा झारखंड के सभी जिले में पिछले 15-20 वर्षों से ऊपर एक ही जिला में पदस्थापित वैसे पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण अंतर जिला करने की जरूरत है. एक ही जगह में पदस्थापित 15-20 वर्षों से पुलिसकर्मियों को काम के प्रति इतनी संवेदनशील नहीं देखा जा रहा है. एक जगह में वर्षों से कार्यरत पुलिसकर्मियों का क्षेत्र के लोगों के साथ काफी लगाव होने से कार्य प्रभावित होता है. उग्रवाद क्षेत्र में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को उग्रवाद उन्मूलन का भत्ता भी नहीं मिल पाता है. जबकि रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को 4 से 5 हजार रूपये का भत्ता दिया जाता है. जबकि ग्रामीण एवं उग्रवाद प्रभावित जिले में पदस्थापित कर्मियों इसका लाभ नहीं ले पाते हैं एवं प्रतिमा 4 से 5 हजार रूपये का घाटा होता है।
दिलीप मिश्रा ने कहा कि 15-20 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों का बदली नहीं की जा रही है. पुलिसकर्मियों उसी जगह से सेवानिवृत्त हो जाते हैं.अपराध का नियत्रण के लिए पुलिसकर्मियों का अंतर् जिला स्थानांतरण जरुरी है।